Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    नाशिक: नाशिक महानगरपालिका द्वारा मंजूर निर्माण कार्य से अतिरिक्त निर्माण मास्टर मॉल में किया गया है। इस बारे में जानकारी मिलते ही महानगरपालिका के नगर रचना विभाग के अधिकारी प्रदीप भामरे ने भद्रकाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई । इसके आधार पर भद्रकाली पुलिस ने मॉल मालिक राजू मोटवानी, श्याम मोटवानी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। 

    गौरतलब है कि नाशिक शहर के गंजमाल स्थित मास्टर मॉल को रविवार की शाम 5 बजे भयंकर आग लग गई थी, जो मंगलवार शाम को नियंत्रित हुई। 

    अतिरिक्त निर्माण कार्य कराया

    मॉल के निर्माण के लिए महानगरपालिका से मंजूरी ली थी, लेकिन मॉल मालिक ने अतिरिक्त निर्माण कार्य कराया गया। इसके चलते आग को नियंत्रित करने में दमकल विभाग को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। मॉल मालिक द्वारा अतिरिक्त निर्माण कार्य करने की बात सामने आते ही नगर रचना विभाग के अधिकारी भामरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भद्रकाली पुलिस ने मॉल मालिक राजू मोटवानी, श्याम मोटवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।