madhya-pradesh-voting
Pic: Google

Loading

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की छह लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि टीकमगढ़ (एससी), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि 1,1162,460 मतदाताओं के लिए कुल 12,828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं में से 58,32,333 पुरुष, 53,29,972 महिलाएं और 155 ट्रांसजेंडर हैं।

कुल मतदान केंद्रों में से 1,136 विशेष रूप से महिलाओं द्वारा चलाए जाएंगे। सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार सतना में मैदान में हैं, जबकि टीकमगढ़ में सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के 47 विधानसभा क्षेत्रों में फैले छह निर्वाचन क्षेत्रों में 2,865 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पानी एवं दवाओं जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ से लगातार चौथी बार संसद पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार से है। भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख वी डी शर्मा खजुराहो सीट से दूसरी बार चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ के उम्मीदवार ण्चं पूर्व आईएएस अधिकारी आर बी प्रजापति का समर्थन कर रहा है। राजन ने कहा कि 223 उड़न दस्ता दल (एफएसटी) और 240 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) निर्वाचन क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखेंगे।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 247.57 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामान जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें 20.73 करोड़ रुपये नकद और 22.30 करोड़ रुपये की शराब शामिल है। मध्य प्रदेश में 2014 के आम चुनाव में 61.57 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2019 में 10 फीसदी बढ़कर 71.16 प्रतिशत हुआ। लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण का मतदान सात और 13 मई को होगा। भाजपा ने 2019 में राज्य की कुल 29 लोकसभा सीट में से 28 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस केवल छिंदवाड़ा सीट ही जीत सकी थी। (एजेंसी)