नाशिक

Published: Jun 22, 2022 08:58 PM IST

Panchavati Expressपंचवटी एक्सप्रेस चार दिन रहेगी रद्द

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक रोड: पंचवटी एक्सप्रेस (Panchavati Express) तीन दिन के लिए रद्द होने के कारण कर्मचारियों को सड़क और बस से यात्रा करनी होगी। पंचवटी एक्सप्रेस को 25 से 28 जून के बीच रद्द कर दिया गया है और रेलवे (Indian Railway) ने हाल ही में इस संबंध में एक समय सारिणी (Time Table) की घोषणा की है। रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मनमाड ( Manmad) और अंकाई के बीच रेलवे लाइन पर काम होने के कारण पंचवटी, जनशताब्दी, नंदीग्राम, राज्यरानी आदि ट्रेनों को 25 से 28 जून तक बंद रखा गया था। 

शनिवार 25 जून से मंगलवार 28 जून तक पंचवटी को रद्द कर दिया गया है। पंचवटी बुधवार को मुंबई के रास्ते में शुरू होती है। हालांकि, मुंबई से नाशिक के रास्ते में इसे रद्द कर दिया गया है। 25 से 28 जून तक जनशताब्दी बंद रहेगी। 

राज्यरानी ट्रेन भी रहेगी रद्द

नंदीग्राम 26 और 27 जून को मुंबई के लिए, 27 और 28 जून को मुंबई से प्रस्थान, 26 और 27 जून को नांदेड़ से मुंबई के लिए प्रस्थान करने वाली राज्यरानी और 27 और 28 जून को मुंबई से नांदेड़ के लिए प्रस्थान करने वाली राज्यरानी रद्द हैं।