नाशिक

Published: Aug 09, 2021 05:14 PM IST

Vaccination Centerनाशिक में टीकाकरण के लिए सुबह तीन बजे से लगी कतारें, 3 दिन के इंतजार के बाद शहर में वैक्सीन का स्टॉक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. नाशिक (Nashik) में वैक्सीन (Vaccine) लेने के लिए सुबह 3 बजे से कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। क्योंकि 3 दिन के इंतजार के बाद शहर में वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध हो पाया है।  टीकाकरण के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से नागरिक सुबह तीन से चार बजे तक टीकाकरण केंद्र में उमड़ पड़े थे।

नाशिक के सातपुर इलाके में राज्य बीमा कर्मचारी अस्पताल के बाहर वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लेने के लिए नागरिकों की लंबी कतारें देखी गईं। शहर में वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने के कारण पिछले 3 दिनों से टीकाकरण बंद रखा गया था। 3 दिन के इंतजार के बाद सुबह-सुबह नागरिक टीकाकरण कराने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंचे।

नागरिकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कडा कर दिया गया था। कुछ केंद्रों पर लोगों के बीच नंबर को लेकर झडपें भी होती दिखाई दीं। दो चार दिनों के बाद वॅक्सीन आने से केंद्रो पर भीड़भाड़ बढ़ने के कारण प्रशासन को कठिनाईयों का सामना करना पडता है।