नाशिक

Published: May 21, 2022 07:17 PM IST

Sinnar Crimeसिन्नर में क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लूट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिन्नर: पांढुर्ली शिवार में क्राइम ब्रांच का अधिकारी (Crime Branch Officer) होने का झांसा देकर एक व्यक्ति को लूटने (Robbery) की घटना सामने आई है। पुलिस (Police) ने लक्ष्मण भोर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज (Case Registered) कर जांच शुरू कर दी है।  सिन्नर पुलिस के अनुसार, लक्ष्मण भोर अपनी बाइक पर रिश्तेदार के दशक्रिया विधि के लिए पांढुर्ली से लक्ष्मण महाराज आश्रम की ओर कच्ची सड़क से जा रहे थे। 

इस दौरान एक व्यक्ति बगैर नंबर की पल्सर बाइक पर आया और भोर को रोकते हुए कहा कि मैं क्राइम ब्रांच का अधिकारी हूं  जांच करने की बात कहकर भोर के जेब से 20 हजार रुपए नगद और दो तोले सोने की चेन निकालकर रुमाल में रखते हुए भोर को सौंपते हुए निकल गया। 

 कुछ देर के बाद भोर ने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें कुछ भी नहीं था।  इसके बाद भोर से सिन्नर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।  प्रकरण की जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय माली कर रहे हैं।