नाशिक

Published: Jan 21, 2021 06:52 PM IST

नासिकफिर चलेगी तपोवन एक्सप्रेस, केंद्र ने दी मंजूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिकरोड. अनलॉक प्रक्रिया के बाद रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेनें (Passenger trains) शुरू कर रहा है। यात्रियों को सुरक्षा नियमों (Security rules) का पालन करके यात्रा की सुविधा मिल रही है। अगले चरण में रेल मंत्रालय ने संबंधित विभागों को तपोवन एक्सप्रेस (Tapovan Express) सहित 8 और यात्री ट्रेनें शुरू करने का निर्देश दिया है, जो नाशिक निवासियों के लिए महत्वपूर्ण है।

नांदेड़ विभाग द्वारा तैयारियां पूरी करने के बाद ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन को भी 15 जनवरी से शुरू हुई 8 विशेष ट्रेनों को कोरोना लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। तपोवन के शुरू होने के बाद नाशिक शहर से औरंगाबाद, परभणी, जालना और नांदेड़ जाने वालों की असुविधा को दूर किया जाएगा। गैर-सुरक्षा के सभी नियम इस पर लागू होंगे। स्थानीय यात्रियों ने केंद्र सरकार से जल्द ही तपोवन के साथ गोदावरी एक्सप्रेस शुरू करने की भी मांग की है.