नासिक

Published: Dec 05, 2022 02:51 PM IST

Vijay Karanjkarगद्दारों की हालत न घर का, न घाट का जैसी हो गई: विजय करंजकर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नासिक : पार्टी से गद्दारी (Traitor) करने वाले विधायकों (MLAs) और सांसदों (MPs) को कुछ समय तक अच्छा लगा लेकिन जो लोग शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ गए हैं, उनमें से अधिकांश लोगों को अभी मंत्री पद नहीं मिला है, ऐसे में उनकी हालत न घर का, न घाट जैसी हो गई है, ऐसी प्रतिक्रिया शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के जिला अध्यक्ष विजय करंजकर ने व्यक्त की है। मध्य नासिक विधानसभा क्षेत्र के गंजमाल, भीमवाडी परिसर में बहुत से युवकों ने युवा सेना में प्रवेश किया, इस दौरान विजय करंजकर बोल रहे थे। 

इस दौरान करंजकर ने कहा कि हमारे सभी जनप्रतिनिधि उद्धव ठाकरे के प्रति वफादार हैं और जिन लोगों ने उद्धव का साथ छोड़ा है, उन्हें वक्त बताएगा कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की थी। इस मौके पर शिवसेना महानगर अध्यक्ष सुधाकर बडगुजर ने कहा कि उन्हें ऐसी बचकानी हरकत नहीं करनी चाहिए थी।  उन्होंने आगे कहा कि युवा सेना में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जाएगा। 

इस मौके पर पूर्व विधायक वसंत गीते ने विश्वास जताया कि नासिक महानगरपालिका के आगामी चुनाव में नासिक की जनता पार्टी छोड़कर गए गद्दारों को उनकी जगह दिखाएगी और उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट को निर्विवाद बहुमत मिलेगा। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए विनायक पांडेय ने अपील की कि कार्यकर्ता अभी से चुनाव के लिए तैयार हो जाए। शिवबंधन बांधकर युवा सेना में जो लोग शामिल हुए उनमें संदीप गाडेकर, शाम चव्हाण, अमन मोरे, शाहिर जावले, सूरज लाडे, भीमा पठारे, गुलाब गायकवाड़, सतीश साल्वे, सोनू काबल, अनुराग राव, सचिन पगारे, आकाश काले आदि का समावेश है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर शिवसेना महानगर अध्यक्ष सुधाकर बडगूजर, पूर्व विधायक वसंत गीते, पूर्व महापौर विनायक पाण्डेय, बालासाहेब कोकणे, योगेश बेलदार, मसूद जिलानी, ऋतुराज पाण्डेय, राहुल दराडे आदि मौजूद थे।