नाशिक

Published: Feb 04, 2022 08:14 PM IST

Kasara Ghatकसारा घाट में ट्रक दुर्घटना, ढाई सौ फुट नीचे गिरकर ट्रक हुआ चकनाचूर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

कल्याण : मुंबई – नाशिक हाईवे (Mumbai – Nashik Highway) पर पुराने कसारा घाट (Kasara Ghat) में  ट्रक नंबर  MH 15 EV 9826 घाट की सुरक्षात्मक दीवारों (Protective Walls) को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक (Railway Track) के पास दो सौ से ढाई सौ फीट नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होकर चकनाचूर हो गया। दुर्घटना में चालक कूद कर भाग निकला, लेकिन कंटेनर (ट्रक) पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। ट्रक रेलवे ट्रैक पर पत्थर की सुरंग की दीवार से जा टकराया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

ठाणे-मुंबई-नाशिक हाईवे पर पुराने कसारा घाट में कोयले से लदा एक कंटेनर रेलवे ट्रैक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, क्योंकि कंटेनर मुंबई से नाशिक जा रहा था, और चालक ने नियंत्रण खो दिया था और कुछ ही पलों में ट्रक पटरी के किनारे जा गिरा जिससे हादसा टल गया।

ट्रक चालक अनिल श्रीकृष्ण रोड़े बीड़ निवासी मुंबई से नाशिक जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह कसारा घाट पर चढ़ाई कर रहे थे। इस बार विंटर ब्रिज पर एक अज्ञात वाहन ने हाल ही में एक मोड़ पर टक्कर मार दी, नतीजतन, ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक, जो आधा कोयले से भरा था, सीधे घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान चालक अनिल रोड़े ने ट्रक से कूदकर अपना बचाव किया लेकिन ट्रक सीधे घाटी में जाकर रेलवे सुरंग में फंस गया,  ट्रक के घाटी में गिरने की सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन टीम, हाईवे पुलिस घोटी केंद्र, कसारा पुलिस, टोल मैकेनिज्म 1033 के सदस्य मौके पर पहुंचे।

घाटी में आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य – क्या घाटी में गहरे उतरे ट्रक में कोई फंस गया? आपदा प्रबंधन टीम के शाम धूमल, दत्ता वटाडे, अक्षय राठौड़, विनोद आयरे, स्वप्निल, बालू मांगे और हाईवे पुलिस के जवान विटकर 250 फीट गहरी घाटी में इसे देखने और पीड़ितों की मदद के लिए उतरे थे। ट्रक और उसके आसपास की तलाशी में कोई हताहत नहीं हुआ ट्रक के चालक को कसारा पुलिस को सौंप दिया गया है क्योंकि वह सुरक्षित है, गहरी घाटी में काम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम को धन्यवाद भी दिया। और कोई बड़ी  आपदा टल गई – ट्रक दुर्घटना भयानक थी, यह ट्रक कसारा घाट की 300 फीट गहरी घाटी रेलवे में लाइन है इन रेलवे लाइनों से नाशिक-मुंबई रेल सेवा शुरू है,  ट्रक रेलवे ट्रैक के ऊपर एक सुरंग की पत्थर की दीवार से टकरा गया। जिससे आगे की आपदा टल गई, अगर ट्रक एक फुट भी आगे बढ़ जाता तो रेलवे ट्रक पर जा गिरता। उल्लेखनीय है कि हादसे के 10 मिनट बाद इस ट्रेन के ट्रैक से मेल एक्सप्रेस को मुंबई रवाना किया।