पुणे

Published: May 05, 2022 03:30 PM IST

Mahavitaranपुणे में महावितरण ने सालभर में दिए 1 लाख 83 हजार 783 नए कनेक्शन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे: बीते आर्थिक वर्ष में जहां कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की दूसरी लहर का प्रकोप कम हुआ, ऐसे समय में महावितरण (Mahavitaran) की ओर से नए बिजली कनेक्शन (New Connections) देने की एक मुहिम सफल कराई। साल भर में महावितरण की ओर से 1 लाख 83 हजार 783 नए कनेक्शन दिए गए हैं। खास बात यह कि इन नए कनेक्शन में डेढ़ लाख से अधिक घरेलु बिजली कनेक्शन (Household Electricity Connection) है।

करोना महामारी जब से शुरु हुई तभी से इस महामारी में सारे एहतियात बरतते हुए महावितरण के अधिकारी और कर्मचारियों ने जमकर प्रयास किए। इस दौरान नए बिजली कनेक्शन देने में काफी दिक्कतें आ रही थी, लेकिन जैसे ही पहली लहर खत्म हुई, तबी से नए बिजली कनेक्शन देना शुरू हुआ। 

महावितरण ने किया जमकर प्रयास

मार्च 2021 तक 1 लाख 9 हजार 19 नए कनेक्शन दिए गए। इसके बाद दूसरी लहर शुरू हुई, जिससे नए कनेक्शन देने की गति कम हुई थी, लेकिन मार्च 2022 तक महावितरण की ओर से फिर एक बार जमकर मेहनत करते हुए 1 लाख 83 हजार 783 नए बिजली कनेक्शन कार्यान्वित किए गए है। पुणे परिमंडल में दिए गए इन बिजली कनेक्शन में 1 लाख 52 हजार 753 घरेलु, 21 हजार 35 वाणिज्यिक, 3 हजार 271 औद्योगिक, 5 हजार 69 कृषि और 1 हजार 655 दूसरे बिजली कनेक्शन है।