पुणे

Published: Dec 23, 2020 08:59 PM IST

कार्रवाई13 लाख का गुटखा जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

पिंपरी. राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के बाद भी पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) में गुटखा (Gutkha) और पान मसाला (Pan Masala)की धड़ल्ले से खरीद फरोख्त जारी है.

इसकी रोकथाम में जुटी पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस  (Pimpri-Chinchwad Police) के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने ताथवड़े और चाकण परिसरों में 2 अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है. इनमें 13 लाख 29 हजार 251 रुपए के गुटखा समेत कुल 36 लाख 79 हजार 916 रुपए का माल जब्त किया गया.

कुल 15 लाख का माल

सामाजिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठल कुबड़े से मिली जानकारी के अनुसार, ताथवड़े की नरसिंह कालोनी में दलपत पत्ताराम भाटी (27) ने अपने किराए के मकान में अवैध रूप से गुटखा स्टॉक कर रखने की जानकारी मिली थी.इसके मुताबिक, पुलिस टीम ने यहां छापा मारकर 8450 रुपए नकद, 7 लाख 52 हजार 242 रुपए का गुटखा, 7 लाख 20 हजार रुपए की स्कोडा कार, 35 हजार रुपए का एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन कुल 15 लाख 15 हजार 692 रुपए का माल जब्त (Seized) किया है.

वाकड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज 

 इस बारे में वाकड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. सामाजिक सुरक्षा विभाग ने चाकण परिसर के खालूंब्रे में एक अन्य कार्रवाई को अंजाम दिया. चाकण-तलेगांव रोड पर खालूंब्रे में रामाराम करनाराम जाट (24), दिनेश भवरलाल भाटी (24), मांगीलाल लख्खाराम चौधरी (22), ओमप्रकाश वीरमाराम विष्णोई के खिलाफ चाकण पुलिस थाने (Chakan Police Station) में मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कुबड़े ने बताया कि आरोपियों ने बालाजी ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान में प्रतिबंधित गुटखा स्टॉक कर रखने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने वहां छापा मारा.यहां से  5 लाख 77 हजार 9 रुपए का गुटखा, तंबाखू, सिगरेट, 72 हजार 215 रुपए नकद, 16 लाख 50 हजार रुपए के तीन वाहन, 65 हजार रुपये के तीन मोबाइल फोन कुल 21 लाख 64 हजार 224 रुपए का माल जब्त किया गया.