पुणे

Published: Nov 11, 2020 08:44 PM IST

कोरोना संक्रमणपुणे जिले में 3.11 लाख संक्रमितों ने कोरोना को हराया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में महामारी से मरनेवालों की संख्या 8 हजार पार हो गई है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 832 नए मरीज मिले हैं, जबकि 720 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 28 हजार 957 हो गई है. हालांकि इसमें से 3 लाख 11 हजार मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.

 फिलहाल पुणे जिले के अस्पतालों में 9943 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 8014 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.44 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 94.54 फीसदी हो गया है.

संभाग में 16 हजार से अधिक का इलाज जारी

डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में करीबन 4.80 लाख संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. अब तक 25 लाख 34 हजार 865 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 5 लाख 13 हजार 775 लोग  संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 4 लाख 83 हजार 137 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल संभाग में 16 हजार 160 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि अब तक 14 हजार 478 मरीजों की मौत हुई है. 

पुणे संभाग का रिकवरी रेट 94.04

पुणे संभाग का रिकवरी रेट 94.04 और डेथ रेट 2.82 फीसदी है. पुणे संभाग में बुधवार को 1018 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 720, सातारा जिले के 32, सोलापुर जिले के 113, सांगली जिले के 107 और कोल्हापुर जिले के 46 मरीज शामिल हैं. पुणे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 832 नए मरीज मिले हैं. अकेले पुणे जिले के 450 मरीजों के अलावा सातारा में 177, सोलापुर में 111, सांगली में 56 और कोल्हापुर जिले में 29 नए संक्रमित मिले हैं.

 सातारा में 48 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा