पुणे

Published: Nov 10, 2020 05:52 PM IST

कोरोना संक्रमणपुणे जिले में मृतकों का आंकड़ा हुआ 8001

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में महामारी से मरनेवालों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 418 नए मरीज मिले हैं, जबकि 970 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 28 हजार 507 हो गई है. 

हालांकि इसमें से 3 लाख 10 हजार 280 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. फिलहाल पुणे जिले के अस्पतालों में 10 हजार 226 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 8001 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.44 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 94.45 फीसदी हो गया है.

अब तक 25.20 लाख लोगों की हुई टेस्ट

डिविजनल कमिश्नक सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में करीबन 4.80 लाख संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. अब तक 25 लाख 20 हजार 73 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 5 लाख 12 हजार 952  संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 4 लाख 82 हजार 119 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल संभाग में 16 हजार 382 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि अब तक 14 हजार 451 मरीजों की मौत हुई है.

संभाग का रिकवरी रेट 93.99 प्रतिशत

पुणे संभाग का रिकवरी रेट 93.99 और डेथ रेट 2.82 फीसदी है. पुणे संभाग में मंगलवार को 1432 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 970, सातारा जिले के 144, सोलापुर जिले के 126, सांगली जिले के 114 और कोल्हापुर जिले के 78 मरीज शामिल हैं. पुणे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 841 नए मरीज मिले हैं. अकेले पुणे जिले के 418 मरीजों के अलावा सातारा में 191, सोलापुर में 108, सांगली में 57 और कोल्हापुर जिले में 67 नए संक्रमित मिले हैं.

पुणे के बाद सांगली और कोल्हापुर में ज्यादा मौतें