पुणे

Published: Jun 12, 2023 05:51 PM IST

Pune Crimeसिंहगढ़ पुलिस थाने से बांग्लादेशी चोर फरार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

पुणे: चोरी के आरोप में सजा काटकर जेल (Jail) से रिहा हुए दो बांग्लादेशी (Bangladeshi ) नागरिक सिंहगढ़ थाना परिसर (Sinhagad Police Station) से फरार हो गए।  इस मामले में फरार हुए बांग्लादेशी चोरों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है। दो बांग्लादेशी नागरिकों को चोरी के खिलाफ अदालत ने सजा सुनाई थी। येरवडा जेल (Yerwada Jail) में सजा काटने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। पुणे पुलिस की विशेष शाखा द्वारा दो बांग्लादेशी नागरिकों को प्रतिबंधित (रिस्ट्रिक्शन ऑर्डर) करने के आदेश दिए गए थे।

जिसके अनुसार,पिछले सात महीनों से वो बांग्लादेशी चोर  सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने में सजा काट रहे थे। पुलिस की ओर से उनके लिए खाने और रहने की व्यवस्था की गई थी। विशेष शाखा ने उन्हें बांगलादेश में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस संदर्भ में  बांग्लादेशी दूतावास के पुलिस से  संपर्क किया गया था,परंतु बांग्लादेशी दुतावास द्वारा पुलिस को जवाब नहीं दिया, इसलिए वह पिछले सात महीने से थाने में ही रह रहे थे। 7 जून को दो दोनों मौका पाकर पुलिस थाने से फरार हो गए।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इस बीच, सात साल पहले पुणे पुलिस ने एक पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया था। पुलिस ने उसे वापस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, परंतु उस वक्त पाकिस्तानी नागरिक सहकारनगर थाने से फरार हो गया था।