पुणे

Published: May 04, 2022 03:59 PM IST

Pimpri Crimeपिंपरी में तड़ीपार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) की भोसरी पुलिस ने एक तड़ीपार गुंडे (Criminal) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। उसके पास से कोयता जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई  भोसरी गांव में राजमाता कॉलेज (Rajmata College) के पास मंदिर के सामने की गई। 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दत्ता एकनाथ लोणकर (36 लांडेवाड़ी, भोसरी, पुणे) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पुलिस कांस्टेबल प्रभाकर खाड़े ने भोसरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

2 साल के लिए है तड़ीपार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दत्ता लोणकर को पुणे जिले से 31 मार्च 2021 को दो साल के लिए तड़ीपार किया गया है। वह अपने तड़ीपार की अवधि समाप्त होने से पहले शहर में पहुंच गया। वह अपने साथ एक घातक हथियार भी रखता था। इसकी जानकारी भोसरी पुलिस को मिली तो उन्होंने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक कोयता बरामद किया है। भोसरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।