पुणे

Published: Apr 27, 2022 05:20 PM IST

Pune Fire Incidentपुणे-नाशिक हाइवे पर टेम्पो में लगी आग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे: पुणे-नाशिक हाइवे (Pune-Nashik Highway) पर आलेफाटा के पास आयशर टेम्पो (Tempo) में अचानक आग (Fire) लगने से पूरा टेम्पो जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, पुणे (Pune) से आयशर टेम्पो (एमएच 04 ईएल 7734) कॉर्टन लेकर नाशिक (Nashik) की तरफ जा रही थी। आलेफाटा से आगे आलेखिंड परिसर में इस वाहन में आग लगने का ध्यान आते ही ड्राइवर ने टेम्पो को एक किनारे लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु टेम्पो जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना से हाइवे पर यातायात बाधित हो गया, जिसके वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। आग पर काबू पाने के बाद ट्रैफिक को फिर से शुरु कर दिया गया। 

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व पुणे-नाशिक हाइवे के नारायणगांव में मालवाहक टेम्पो में आग लगने की वजह से वह जलकर खाक हो गई थी। इसके बाद मंगलवार की सुबह कॉर्टन की ढुलाई कर रहे आयशर टेम्पो में आग लग गई।

बार-बार वाहनों में लग रही आग लगने की घटना को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद क्षीरसागर ने वाहन चालकों से अपने वाहन में इलेक्ट्रिक का केबल समय-समय पर चेक करने और उसकी वजह से शॉर्टसर्किट न हो और आग नहीं लगे इसका ध्यान रखने की अपील की है।