पुणे

Published: Jun 11, 2021 04:43 PM IST

Fireमहात्मा फुले मंडी में आग, कोई हताहत नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. पुणे (Pune) में ब्रिटिश कालीन (British Period) महात्मा फुले मंडी (Mahatma Phule Mandi) की भीतरी छत पर गत रात अचानक आग (Fire) लग गई। आग मंडी के भीतरी हिस्से में लगी थी। यह घटना आधी रात के करीब की है। गनीमत यह है कि आग में कोई हताहत नहीं हुई। आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है।

दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, महात्मा फुले मंडी एक ब्रिटीश कालीन संरचना है और इसके अंदर के अधिकांश भाग लकड़ी के हैं। दमकल को सूचना मिली कि मंडी के अंदरूनी हिस्से की छत पर रात करीब 12 बजे आग लग गई। इसके अनुसार दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

हालांकि तब तक अंदर का कुछ हिस्सा जल कर राख हो चुका था। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने की वजह और नुकसान के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।