पुणे

Published: Apr 26, 2021 08:10 AM IST

Guidelinesबेहद जरूरतवाले मरीज़ों को ही दें ऑक्सीजन, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने निजी अस्पतालों को दिए निर्देश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

पिंपरी. कोरोना (Corona) के मरीजों (Patients) की संख्या बढ़ते जाने से अस्पतालों (Hospitals) में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत निर्माण हो रही है। इसे दूर करने के लिए स्थानीय निकायों से लेकर केंद्र और राज्य सरकार हर स्तर पर प्रयास जारी है। इस बीच पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) प्रशासन ने शहर के निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की है। इसमें निजी अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि ऑक्सीजन का इस्तेमाल सोच समझकर करें और बेहद जरूरतवाले मरीजों को प्राथमिकता से ऑक्सीजन दें।

पिंपरी-चिंचवड़ शहर के 135 निजी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इन अस्पतालों के 9,000 बेड कोरोनरी मरीजों के लिए आरक्षित हैं। वर्तमान में कोरोनरी धमनी रोग के रोगियों में श्वसन संबंधी शिकायतें बढ़ने के कारण अधिक से अधिक रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है। हालांकि ऑक्सीजन की सीमित आपूर्ति और मांग में वृद्धि के कारण ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। इसके चलते मनपा प्रशासन ने सोच समझकर और उचित तरीके से ऑक्सीजन इस्तेमाल करने और प्रभावित रोगियों का प्रबंधन करने की अपील की है। इसके लिए निजी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी अस्पतालों द्वारा ऑक्सीजन का उपयोग सीमित और उचित तरीके से किया जाना चाहिए। मनपा ने ऑक्सीजन की संभावित कमी से बचने के लिए सहयोग की भी अपील की है।

क्या है गाइडलाइंस