पुणे

Published: Jan 14, 2023 10:06 AM IST

Pune railway station bomb threat महाराष्ट्र: पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, भारी वृद्धि में पुलिस बल तैनात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

महाराष्ट्र: हाल ही में पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आपको बता दें कि पुणे रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है। ऐसे में इस पृष्ठभूमि में पुणे रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पुलिस बल में भारी वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं बल्कि डॉग टीम की मदद से रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस धमकी भरे फोन कॉल से पुलिस में हड़कंप मच गई है और किसी भी तरह की अनहोनी ना हो इसलिए लिए भारी संख्या में तैनाती की गई है। 

इसलिए पुलिस टीम नासिक हुई  रवाना 

इस सनसनी खेज घटना के बारे में अधिक जानकारी यह है कि शुक्रवार की रात पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी पुलिस को फोन पर दी गई थी. इस धमकी के बाद पुलिस उग्र हो गई। पुणे रेलवे स्टेशन के आसपास पुलिस बल में भारी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही डॉग टीम की मदद से रेलवे स्टेशन व उसके आसपास का सघन निरीक्षण किया गया। 

मनमाड से आया धमकी का कॉल 

लेकिन पुलिस को वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पता चला है कि यह कॉल मनमाड के किसी अज्ञात व्यक्ति ने की थी। उसके बाद पुलिस की एक टीम इस शख्स की तलाश के लिए नासिक रवाना हो गई है। अब देखना यह होगा कि  आखिर यह धमकी किसने दी है और इसमें कितनी सत्यता है।