पुणे

Published: Mar 10, 2022 02:57 PM IST

Pune Metroमेट्रो में बुकिंग और पूछताछ के लिए मोबाइल एप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे: पुणे मेट्रो (Pune Metro) ने लोगों को आसानी से टिकट बुक (Ticket Book) करने और मेट्रो रेल (Metro Rail) की सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने में मदद करने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च (Mobile Application Launch) किया है।

पुणे मेट्रो रेल परियोजना को लागू करने वाली महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महा-मेट्रो) ने कहा कि ‘पुणे मेट्रो’ नामक एप्लिकेशन का उपयोग आईओएस और एंड्रॉयड दोनों उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जा सकता है और इसे एक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता को पंजीकरण आवश्यक है।

सभी माध्यमों से हो सकता है भुगतान

एप में बुक टिकट, किराया पूछताछ, फीडर सेवाएं इत्यादि कई उपयोगी सुविधाएं हैं। यात्री 10 से अधिक लोगों के लिए एक तरफ, वापसी या समूह टिकट बुक कर सकते हैं। एप्लिकेशन का उपयोग करके, यात्री एक क्यूआर-कोड वाला डिजिटल टिकट जनरेट कर सकते हैं, जिसे स्टेशनों के गेट पर स्कैन किया जा सकता है। यात्री भुगतान के सभी माध्यमों जैसे यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और पेटीएम, फ्रीचार्ज, फोन पे जैसे डिजिटल वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।