पुणे

Published: May 05, 2022 04:23 PM IST

Semi High Speed Trainअब नाशिक का अंगूर, प्याज दो घंटे में पुणे के बाजार में उपलब्ध होगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे: नाशिक (Nashik) का अंगूर, प्याज अब केवल दो घंटे में पुणे (Pune) के बाजार (Market) में उपलब्ध हो सकता है। यह संभव होगा सेमी हाईस्पीड ट्रेन (Semi High Speed Train) की वजह से। पुणे-नाशिक (Pune-Nashik) के 235 किलोमीटर लंबे क्षेत्र का चेहरा भी पूरी तरह से बदल जाएगा।

पुणे और नाशिक राज्य का सबसे अमीर औद्योगिक और कृषि पट्टे वाला क्षेत्र है। इन दोनों प्रमुख शहरों को हाईस्पीड रेल लाइन से जोड़ने के लिए महाराष्ट्र रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महारेल) ने सेमी हाईस्पीड ट्रेन शुरू करने का प्रोजेक्ट हाथ में लिया है। इस प्रोजेक्ट को हाल ही में रेल मंत्रालय ने ग्रीन सिग्नल दिखाया है। इस प्रोजेक्ट की वजह से पुणे-नाशिकरोड की ट्रैफिक कम होने के साथ ही समय, ईंधन की बचत और प्रदूषण में कमी लाने के साथ कृषि और औद्योगिक क्षेत्र को फायदा होगा।

इन पट्टे की प्रमुख कृषि उत्पादन

रेलवे लाइन के कारण ये होगा फायदा

चाकण स्टेशन  

राजगुरु नगर

मंचर

नारायण गांव

संगमनेर

सिन्नर

नाशिकरोड