पुणे में 15 जुलाई तक पानी का संकट नहीं, चार डैम में 9.91 टीएमसी पानी का स्टॉक

    Loading

    पुणे: खड़कवासला प्रोजेक्ट (Khadakwasla Project) के चारों डैम में 9.91 टीएमसी पानी (TMC Water) का स्टॉक रिकॉर्ड (Stock Record) किया गया। ऐसे में इन चारों डैम में पुणे शहर के लिए 15 जुलाई तक की जरुरत पूरी करने लायक पानी का भंडारण है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस बार के वाटर स्टॉक में करीब दो टीएमसी की कमी आई है। इसलिए नागरिकों से बचत कर पानी का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

    पुणे शहर (Pune City) के लिए पानी की जरुरत करीब डेढ़ टीएमसी है, लेकिन उपनगरों में नागरिकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। इस वजह से पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) को अधिक पानी की जरुरत हो रही है। हाईकोर्ट ने शामिल किए गए 23 गांवों में टैंकर के जरिए वाटर सप्लाई करने का आदेश दिया है। शहर से सटे अन्य उपनगरों में भी प्राइवेट टैंकर से पानी सप्लाई जारी है।

    प्रतिदिन 1148 क्यूसेक पानी छोड़ा

    खड़कवासला डैम से दौंड नगरपालिका और कुछ गांवों को भी वाटर सप्लाई की जाती है। पानी स्टॉक की उपलब्धता के अनुसार अप्रैल से जून मध्य तक गर्मी का दूसरा फेज रहता है। फिलहाल गर्मी के फसलों के लिए पहला आवर्तन शुरू है। इसके लिए उजवा मुठा नहर से प्रतिदिन 1148 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही जल संसाधन की तरफ से दूसरा आर्वतन देने की योजना है। पिछले कई वर्षों के आंकड़ों के अनुसार दूसरे आवर्तन में तीन से साढ़े पांच टीएमसी तक छोड़ा जाता रहा है। पुणे शहर की आबादी 1 जुलाई 2020 के अनुसार 53.12 लाख है।

    खड़कवासला डैम में वाटर स्टॉक (टीएमसी में)

    • टेमघर 0.45 (12.15 %)
    • वरसगांव 4.59 (35.77%)
    • पानशेत 4.08 (38.30%)
    • खड़कवासला 0.80 (40.35%)

    खड़कवासला में कुल पानी स्टॉक

    • 4 मई 2022 तक – 9.91 टीएमसी (34 %)
    • 4 मई 2021 तक – 11.76 टीएमसी (40.55%)
    • भामा आसखेड – 3.09 टीएमसी (40.27%)
    • पवना – 2.97 टीएमसी (34.96 %)

    पुणे शहर के लिए खड़कवासला प्रोजेक्ट में 15 जुलाई तक पानी का कोटा आरक्षित रखा गया है। पुणे महानगरपालिका ने वाटर सप्लाई कम नहीं की है और न ही किसी तरह की कटौती की है। पीने के पानी को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद शेष पानी खेतों और उद्योगों के लिए उपलब्ध करके दिया जाएगा।

    -संजीव चोपड़े, अधीक्षक इंजीनियर, जल संसाधपन विभाग, पुणे

    पीएमसी द्वारा पांच वर्षां में पानी का इस्तेमाल (टीएमसी में)

    • 2020-21 (20.62)
    • 2019-20 (18.24)
    • 2018-19 (17.22)
    • 2017-18 (18.71)
    • 2016-17 (16.71)