पुणे

Published: May 12, 2022 03:23 PM IST

Pune Railway Stationअब पुणे रेलवे स्टेशन पर दिखेगा आपका नाम, को ब्रांडिंग का प्रस्ताव मंजूर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे: आपका नाम (Name) अथवा कंपनी का लोगो (Company Logo) पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) के बोर्ड पर नजर आ सकता है क्योंकि रेलवे बोर्ड ने को-ब्रांडिंग (Co-Branding) की सूची में पुणे रेलवे स्टेशन को शामिल किया है। ऐसे में जो व्यक्ति अपना नाम अथवा कपंनी का लोगो स्टेशन के प्रवेश द्वार के बोर्ड पर डलवाना चाहते है, उनकी ब्रांडिंग कराने की इच्छा अब पूरी हो सकती है, लेकिन इसके लिए एक तय रकम देनी होगी।

नॉन फेयर रेवेन्यू के तहत रेलवे ने पुणे विभाग के चार रेलवे स्टेशन को को-ब्रांडिंग की सूची में शामिल किया गया है। इनमें पुणे, मिरज के साथ अन्य दो स्टेशन शामिल हैं।

पुणे विभाग के चार स्टेशनों को शामिल किया गया है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। को-ब्रांडिंग की वजह से रेलवे की इनकम भी बढ़ेगी।

-मनोज झंवर, जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेल्वे, पुणे विभाग

तय की गई ये शर्तें