पुणे

Published: Dec 14, 2022 05:26 PM IST

Pune Bandh Updatesपुणे में एक दिन के बंद से 33 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे: विभिन्न संगठनों द्वारा मंगलवार को बुलाए गए पुणे बंद (Pune Bandh) को रिस्पांस देते हुए व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी, जबकि दूसरी तरफ इस बंद से शहर के व्यवसायियों को एक दिन के बंद से सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। कपड़ा, सर्राफा बाजार, होटल, अनाज, सब्जी जैसे अलग-अलग व्यवसायी वर्ग को करीब 33 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान (Loss) उठाना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इस बंद से सबसे अधिक नुकसान व्यवसायियों को हुआ है।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में मंगलवार को शहर के सभी धर्म के शिवप्रेमियों ने पुणे बंद बुलाया था।

21 संगठनों ने किया था बंद का समर्थन

इसमें प्रमुख राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, शहर के गणेशोत्सव मंडल,धार्मिक संगठन, व्यवसायी और व्यापारी संगठन को मिलाकर 21 संगठनों ने इस बंद को सपोर्ट किया और इसमें शामिल हुए थे। इस बंद के कारण शहर की सारी व्यवस्था बंद रही और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।