पुणे

Published: Oct 01, 2021 05:27 PM IST

PDCC BankPDCC बैंक ने किसानों को दिया दिवाली गिफ्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. पुणे जिले (Pune District) के लाखों किसानों को पुणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (PDCC) ने बड़ा दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) दिया है। शुक्रवार को बैंक की हुई वार्षिक सर्वसाधारण सभा में अब किसानों (Farmers) को 5 लाख रुपए तक का कर्ज जीरो प्रतिशत के बयाज पर देने का बड़ा निर्णय लिया गया। बैंक के अध्यक्ष रमेश थोरात ने बताया कि तीन लाख से ऊपर की रकम पर बैंक से खुद का लाभ छोड़ने के निर्देश उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस सभा में दिए।

पुणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की सर्वसाधारण सभा रमेश थोरात की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस सभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संस्था के प्रतिनिधि, सदस्य शामिल हुए थे। वर्ष 2020-21 के वित्त वर्ष  के लिए बैंक ने संस्थाओं को 8 फीसदी दर से लाभांश देने की घोषणा की है। पिछले मार्च आखिर में समाप्त वित्त वर्ष में बैंक के पास 11 हज़ार 329 करोड़ रुपए जमा थे। बैंक ने 8109 करोड़ रुपए का कर्ज वितरण किया है। पिछले वित्त वर्ष में बैंक को 282 करोड़ रुपए का नफा हुआ था। नफा और वितरण में तुलना की जाए तो करीब 55 करोड़ 10 लाख रुपए का नफा हुआ है।

बैंक का नेट एनपीए जीरो प्रतिशत 

रमेश थोरात ने बताया कि बैंक का नेट एनपीए जीरो प्रतिशत है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बैंक की सर्वसाधारण सभा में ऑनलाइन शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फ़िलहाल बैंक की प्रचलित पॉलिसी के अनुसार तीन लाख रुपए तक का फसल कर्ज जीरो प्रतिशत के ब्याज पर किसानों को दिया जाता है। आगे से यह सीमा पांच लाख रुपए तक बढ़ाई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि तीन लाख से ऊपर की रकम पर बैंक को अपना ब्याज छोड़ना होगा। इस संबंध में सहकारिता विभाग के पास तय नियम के अनुसार प्रस्ताव भेजे। मान्यता मिलने के बाद यह पॉलिसी निश्चित करे।