पुणे

Published: Jan 05, 2023 04:45 PM IST

Protestउर्स के विरोध के बाद लोहागढ़ किले पर निषेधाज्ञा, बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे: पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) ने हाजी हजरत बाबा उमरशाहवाली के प्रस्तावित उर्स और कई संगठनों द्वारा विरोध के मद्देनजर ऐतिहासिक लोहागढ़ किले (Lohagarh Fort) पर पुलिस बल (Police Force) तैनात कर निषेधाज्ञा जारी किया है। पुलिस ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सुरक्षा की मांग की थी जिसके तहत पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। 

लोहागढ़ किला, जो मराठा साम्राज्य का एक प्रमुख पहाड़ी किला रहा है, पुणे जिले के मावल तहसील में लोनावला हिल स्टेशन के पास स्थित है। किला एएसआई के नियंत्रण में है और पर्यटकों और ट्रेकर्स के लिए समान रूप से पसंदीदा स्थान है।

एएसआई ने परिसर में पुलिस की तैनाती की मांग की

बुधवार रात जारी एक प्रेस बयान में, पुणे ग्रामीण पुलिस ने कहा कि लोहागढ़ किला ऐतिहासिक महत्व का एक स्मारक है और 1909 से एएसआई की देखभाल और संरक्षण में है। किले के परिसर में हाजी हजरत बाबा उमरशाहवाली का उर्स होना था, जिसका छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायियों और हिंदुत्व संगठनों ने विरोध किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किले में कोई कानून और व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, एएसआई ने परिसर में पुलिस की तैनाती की मांग की है। 

उलंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई: अंकित गोयल

अधिकारियों ने कहा कि उर्स 6 जनवरी को होना था, लेकिन पुलिस और अन्य अधिकारियों ने इसके लिए कोई अनुमति नहीं दी। लोहागढ़ किला परिसर में किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए, आपराधिक प्रक्रिया संहिता धारा 144 के तहत मावल डिवीजन के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निषेधाज्ञा जारी की गई है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आठ जनवरी की शाम तक पुलिस बल तैनात 

अधिकारियों ने कहा कि किले में बुधवार आधी रात से आठ जनवरी की शाम तक पुलिस बल तैनात किया गया है। आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 सार्वजनिक अधिकारियों को किसी भी कानून और व्यवस्था के मुद्दे को रोकने के लिए तत्काल मामलों में आदेश जारी करने का अधिकार देती है।