पुणे

Published: May 26, 2021 04:44 PM IST

Helpरिक्शा चालकों की सेवा पर गर्व : सांसद बापट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. पुणे (Pune) के सांसद गिरीश बापट (MP Girish Bapat) के विशेष प्रयासों से रिक्शा चालकों (Rickshaw Drivers) को 1500 रूपए का अनुदान (Grants) दिया जा रहा है। बालेवाड़ी इलाके में अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए रिक्शा चालक सहायता सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। सांसद बापट के हाथों इसका उद्घाटन किया गया। इलाके के नगरसेवक अमोल बालवडकर के प्रयासों से यह केंद्र बनाया गया है। 

इस अवसर पर सांसद गिरीश बापट कहा कि कोरोना काल में मरीजों और नागरिकों को मुफ्त सेवाएं देकर सभी रिक्शाचालक और उनके संगठन समाज के लिए अपना योगदान दे रहे है। यह देखकर उनकी सेवा पर अभिमान हो रहा है। बापट के अनुसार कोरोना जैसे बिकट संकट गरीब जनता व बारह बलुतेदारों को हमारे भाजपा कार्यकर्त्ता काफी मदद कर रहे है। यह देखकर भी अच्छा लग रहा है। 

प्रभाग के रिक्शा चालकों को मिलेगा 1500 का अनुदान 

बापट ने रिक्शाचालक संघों से भी अपील की कि वे इस सहायता केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कराएं और जिस अनुदान के वे हकदार हैं, उसे प्राप्त करें। नगरसेवक अमोल बालवडकर ने कहा कि कोरोना संकट में आम जनता या जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हमारा दायित्व है। इसके चलते हम विभिन्न माध्यम से लोगों की सेवा करने प्राथमिकता दे रहे है। आगे भी हम लोगों की सहायता करते रहेंगे। इस अवसर पर नगरसेवक पार्षद किरण दगड़े पाटिल, कोथरूड संभाग के अध्यक्ष पुनीत जोशी, स्वीकृत पार्षद सचिन पाषाणकार, प्रकाश बलवाडकर, राहुल कोकाटे, वार्ड अध्यक्ष उमा गाडगिल, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वरुप शिर्के, महासचिव  अस्मिताकरंदीकर, प्रवीण बलवाडकर, मंदार राराविकर, दिलीप बलवाडकर, गणेश पडाले, सनी बलवाडकर, रौनक गोटे, सुमित कांबले, शनि बलवाडकर, ललित कांबले, प्रसाद बलवाडकर और बानेर-बालेवाड़ी,पाशन, सुतारवाड़ी, सोमेश्वरवाड़ी, सूस-महालुंगे क्षेत्र के रिक्शा चालक मौजूद थे। 

कोरोना संकट में आम जनता या जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हमारा दायित्व है। इसके चलते हम विभिन्न माध्यम से लोगों की सेवा करने प्राथमिकता दे रहे है। आगे भी हम लोगों की सहायता करते रहेंगे।

-अमोल बालवडकर, नगरसेवक, पीएमसी