पुणे

Published: May 01, 2022 01:02 AM IST

Blastपुणे: अंतिम संस्कार के दौरान चिता में पेट्रोल डालने की कोशिश, हुआ विस्फोट, 11 लोग झुलसे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

पुणे. पुणे (Pune) में ताडीवाला रोड (Tadiwala Road) पर स्थित एक शवदाह गृह में शनिवार शाम एक अंत्येष्टि के दौरान हुए हादसे में करीब 11 लोग झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने बताया कि घटना शाम सात बजे कैलाश शवदाह गृह में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘पहले से जल रही चिता पर जब ईंधन डाला गया तो वह बह गया और आग फैल गई। करीब 11 लोग झुलस गये।”

पाटिल ने बताया, ‘‘घायलों को सेसंश जनरल अस्पताल और सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम घटना की जांच भी कर रहे हैं।” एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग बहुत बुरी तरह से झुलस गए हैं।

उन्होंने बताया कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाले दीपक काम्बले नाम के व्यक्ति की शवदाह गृह में अंत्येष्टि की जा रही थी। अधिकारी ने कहा, “काम्बले के पुत्र ने बताया कि शवदाह गृह में उनके सगे-संबंधी सहित करीब 80 लोग मौजूद थे।” (एजेंसी)