पुणे

Published: Mar 06, 2022 05:33 PM IST

Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation15 दिन में खुलेगा नाशिक ब्रिज का बंद पड़ा रैंप : कमिश्नर राजेश पाटिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

पिंपरी : पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) कमिश्नर राजेश पाटिल (Rajesh Patil) ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल (Congress Delegation) को आश्वासन दिया कि नाशिक फाटा में दो मंजिला उड़ान पुल पर बंद रैंप अगले एक पखवाड़े में शुरू किया जाएगा। पिंपरी-चिंचवड़ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. कैलाश कदम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मसले पर कमिश्नर पाटिल से मुलाकात की।

नाशिक फाटा चौक पर यातायात की सुविधा के लिए और नाशिक रोड से पिंपल गुरव, पिंपले सौदागर, वाकड – हिंजवड़ी तक नागरिकों की आवाजाही की सुविधा के लिए नाशिक फाटा चौक पर दो मंजिला फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है।  हालांकि इस पुल को बनकर तैयार हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन पिंपल गुरव से पुणे तक का रैंप पिछले चार साल से बंद है, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है। इसे शुरू करने की मांग कई दिनों से की जा रही है। 

कमिश्नर राजेश पाटिल ने दिया आश्वासन 

इस बारे में डॉ. कैलाश कदम ने महानगरपालिका राजेश पाटिल को पत्र लिखा था। इसके बाद कमिश्नर ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ परिवहन विभाग, बीआरटीएस विभाग और मेट्रो विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में डॉ. कदम ने इस चौक पर ट्रैफिक की शिकायत की। इस मौके पर कमिश्नर राजेश पाटिल ने कहा कि नाशिक फाटा चौक पर मई 2017 से मेट्रो और मेट्रो स्टेशन का काम शुरू कर दिया गया है। 6 मार्च को वल्लभ नगर मेट्रो स्टेशन से फुगेवाड़ी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना है। कमिश्नर राजेश पाटिल ने आश्वासन दिया कि अगले एक पखवाड़े में इस चौक पर रैम्प शुरू करना संभव होगा।

इस बैठक में पूर्व महापौर कविचंद भाट, शिक्षा मंडल के पूर्व सभापति अभिमन्यु दहितुले, निगार बारस्कर, युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष नरेंद्र बनसोडे, महिला शहराध्यक्षा सायली नढे, कांग्रेस सेवादल के शहराध्यक्ष विरेन्द्र गायकवाड, पिंपरी विधानसभा अध्यक्ष विश्वनाथ जगताप, चिंचवड विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मलशेट्टी, युवक उपाध्यक्ष सौरभ शिंदे, युवक कांग्रेस पिंपरी विधानसभा अध्यक्ष हिराचंद जाधव, अर्जुन लांडगे, प्रा। किरण खाजेकर, शशी नायर, सुनील राऊत, के। हरिनारायण, इस्माईल संगम, दिनकर भालेकर, अनिता अधिकारी, छाया देसले, एड। उमेश खंदारे, डॉ। मनिषा गरुड, किरण नढे, स्वाती शिंदे, आबा खराडे, करण गील, हरिश डोळस, डॉ। सुनिता पुलावले, निर्मला खैरे, विजय ओव्हाल, आशा भोसले, जुबेर खान, विश्वनाथ गजरमल, बाबा बनसोडे आदि उपस्थित थे।