पुणे

Published: Jun 06, 2022 03:32 PM IST

Drowning कीचड़ में फंसने से तटबंध में डूबकर युवक की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

पिंपरी : तटबंध (Embankment) में तैरने गए 23 वर्षीय व्यक्ति की कीचड़ (Mud) में फंसने से डूबकर (Drowning) से मौत हो गई। मुलशी तालुका के काशीग गांव (Kashig Village) की सीमा में यह घटना घटी। मृतक की पहचान शिवम सूर्यकांत पाटिल (निवासी डोंबिवली) के रूप में हुई है।

दोस्त के साथ हाडाशी बांध पर तैरने गया था

पता चला है, कि शिवम पाटिल (Shivam Patil) डोंबिवली के रहने वाले हैं। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ मुलशी तालुका के काशीग गांव के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस पर आया था। शनिवार की शाम शिवम एक दोस्त के साथ पास के हाडाशी बांध पर तैरने गया था। जब दोनों तैर रहे थे, शिवम पानी के नीचे कीचड़ में फंस गया।

इस बीच उसके साथी ने उसे तैरते हुए नहीं देखा तो उसने अपने आसपास के अन्य दोस्तों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी गई, लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण तलाशी रोक दी गई। उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने रविवार सुबह फिर से तलाश शुरू की और आखिरकार शिवम पाटिल का शव मिल गया।