पुणे

Published: Nov 18, 2021 03:41 PM IST

Written Examपिंपरी-चिंचवड़ पुलिस बल में सिपाही भर्ती के लिए कल लिखित परीक्षा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड पुलिस बल (Pimpri-Chinchwad Police Force) में सिपाही पद (Constable Post) की 720 सीटों के लिए करीबन एक लाख 90 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनकर्ताओं के लिए कल (19 नवंबर) लिखित परीक्षा (Written Exam) आयोजित की गई है। यह परीक्षा पिंपरी-चिंचवड़ के 80 केंद्रों के अलावा पुणे, अहमदनगर, सोलापुर, औरंगाबाद, नासिक, नागपुर जिलों में भी होगी। इन छह जिलों के 444 परीक्षा केंद्रों के 7384 हॉल में एक लाख 89 हजार 732 आवेदनकर्ता हिस्सा लेंगे। इस लिखित परीक्षा के लिए पुलिस आयुक्तालय की ओर से गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की गई है जिसमें आवेदनकर्ताओं को क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी स्पष्ट सूचना दी गई है।

 पिंपरी-चिंचवड़ में 80 केंद्रों पर यह लिखित परीक्षा होगी। इस दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अपर पुलिस आयुक्त, 15 पुलिस उपायुक्त, 25 सहायक आयुक्त, 177 पुलिस निरीक्षक, 636 सहायक निरीक्षक/ उपनिरीक्षक, 11 हजार 838 पुलिस अंमलदार कुल 12 हजार 696 पुलिस अधिकारी व अंमलदारों का बंदोबस्त तैनात किया गया है। 

परीक्षार्थियों के जारी की गई गाइडलाइंस इस प्रकार है: