पुणे

Published: Dec 14, 2021 05:22 PM IST

No Water Supplyपुणे शहर के कई इलाकों में गुरुवार को पानी सप्लाई रहेगी बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

पुणे: बंड गार्डन जलपूर्ति केंद्र और उसके तहत आने वाले पंपिंग स्टेशन (Pumping Station) की मरम्मत (Repairs) के लिए गुरुवार 16 दिसंबर को इस केंद्र से वडगांव परिसर के अधिकतर इलाकों में पानी की सप्लाई (Water Supply) बंद (Closed) रहेगी। 17 दिसंबर को देर से और कम प्रेशर से पानी की सप्लाई होगी, ऐसी जानकारी पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) के जलापूर्ति विभाग द्वारा दी गई।

बंड गार्डन जल केंद्र के तहत ठाकरसी टंकी और भामा आसखेड पंपिग स्टेशन की देखभाल और मरम्मत का काम किया जाएगा। पुणे महानगरपालिका ने लोगों से अपील की है कि लोग पानी का इस्तेमाल संभाल कर करें।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

 येरवडा, लक्ष्मीनगर, यशवंतनगर, भाटनगर, जय जवाननगर, आंबेडकर नगर, संगमवाडी, सुरक्षानगर, शास्त्री नगर, कल्याणी नगर, आदर्श नगर, हरिनगर, रामवाडी, आलंदी रोड, भारत नगर, शांति नगर, मोहनवाडी, जाधव नगर, मेंटल हास्पीटल, साप्रस, फुले नगर, विश्रांतवाडी, प्रतिक नगर, कस्तुरबा सोसाइटी, पंचशील नगर, श्रमिक वसाहत, नागपुर चाल, हाउसिंग बोर्ड, शांति रक्षक सोसाइटी, राम सोसाइटी, धानोरी, मुंजाबा बस्ती, भैरवनगर, विमान नगर, साईनाथ नगर, वडगांव शेरी, कलवड, खेसेपार्क, सोपान नगर, गुरुद्वारा, दादा की बस्ती और लोहगांव परिसर में गुरुवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी।