महाराष्ट्र

Published: Feb 09, 2022 09:01 PM IST

Maharashtra Corona Updateराहत! महाराष्ट्र में कोरोना के 6,107 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से भी कम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: PTI

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Pandemic) लगभग खत्म हो चुकी है लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,107 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 57 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गवाई है। जिनमें सबसे ज्यादा 35 मौतें अकेले पुणे संभाग में हुई है।

एक्टिव मरीज एक लाख से कम

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में नए मामले आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़कर 78,16,243 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,43,155 हुई है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 16,035 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 75,73,069 और एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 96,069 हो गई है।

पुणे संभाग में सबसे ज्यादा मरीज

आंकड़ों के मुताबिक पुणे संभाग में कोरोना संक्रमण के 2,136 मामले सामने आए हैं। इसके बाद नाशिक संभाग में 1048, नागपुर संभाग में 1,033, मुंबई संभाग में 868, अकोला में 360, कोल्हापुर संभाग में 229, औरंगाबाद संभाग में 250 और लातूर संभाग में 183 नए मामले दर्ज किए गए हैं।महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 96.89 प्रतिशत और डेथ रेट 1.83 प्रतिशत दर्ज किया गया।

ओमिक्रॉन का कोई मरीज नहीं मिला

राज्य में मंगलवार को ओमिक्रॉन का कोई नया मामला नहीं आया है। अभी तक राज्य में इस वेरिएंट के 3,334 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 2,043 लोग इस वायरस पर मात कर चुके हैं। राज्य में अब तक 7,452 नमूने जीनोम सेक्वेंसिंक के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें से 438 की रिपोर्ट का इंतजार है।