महाराष्ट्र

Published: Nov 22, 2021 01:41 PM IST

Waze At Chandiwal Commissionसचिन वाजे हुए चांदीवाल आयोग के सामने पेश, कहा- 'मैं सिर्फ एक छोटा सा मोहरा हुं'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:ANI

मुंबई: पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh) के महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर आरोपों की जांच जारी है। मामले में जांच कर रही चांदीवाल आयोग (Chandiwal Judicial Commission)  के सामने सोमवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waze) समिति के सामने पेश हुए। वाजे के कहा कि, वह महज़ एक छोटे से मोहरे भर हैं।

एएनआई के अनुसार, परमबीर सिंह के महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वसूली के आरोपों की जांच कर रही कमेटी के सामने बर्खास्त मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पेश हुए। वाजे ने चांदीवाल कमेटी को बताता है कि, वह इस मामले में सिर्फ एक छोटा मोहरा है। उन्होंने समिति से कहा कि, उन्हें उनपर भरोसा है। अब इस मामले में आगे मंगलवार को सुनवाई होगी।

दरअसल महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा नियुक्त चांदीवाल न्यायिक आयोग ने कई बार परमबीर सिंह को तलब किया है लेकिन वह आयोग के सामने अब तक पेश नहीं हुए हैं। 

बता दें कि, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। हाईकोर्ट ने मामले में दायर याचिका की सीबीआई जांच का भी निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने बांबे हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश चांदीवाल की अध्यक्षता में जांच आयोग के माध्यम से आरोपों की समानांतर न्यायिक जांच शुरू की है। जांच आयोग ने सिंह को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था।