महाराष्ट्र

Published: Apr 06, 2021 11:34 PM IST

Shivbhojanकोरोना का बढ़ा प्रकोप तो सरकार ने ‘शिव भोजन’ थाली अब ‘पार्सल’ के रूप में देने का लिया फैसला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी को लेकर घोषित “ब्रेक द चेन” (Break the Chain) के प्रतिबंधों (Restrictions) के  तहत ठाकरे सरकार (Thackery Goverment) ने शिवभोजन (shivbhojan) थाली को पार्सल (Parcel) के रूप में उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। यह जानकारी खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने  दी है। 

उन्होंने कहा कि  इस फैसले से मजदूरों, श्रमिकों और किसानों समेत आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। भुजबल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण सभी होटलों और रेस्तरांओं को पार्सल सुविधाएं प्रदान करने का आदेश दिया गया है। इसी तर्ज पर पूरे राज्य में शिवभोजन थाली भी पार्सल के रूप में उपलब्ध होगी। 

5 रुपए में उपलब्ध होगी थाली 

 पार्सल सुविधा की वजह से शिवभोजन थाली की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी यह थाली पहले की तरह मात्र 5 रुपए में उपलब्ध होगी।