महाराष्ट्र

Published: Nov 06, 2021 05:42 PM IST

Sell House पुनर्वास के लिए गिराए जाने के 5 साल बाद झुग्गी में रहनेवाले लोग बेच सकते है अपना घर: जितेंद्र अव्हाड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे: महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड (Jitendra Awhad) ने कहा कि झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (Slum Rehabilitation Authority) द्वारा पुनर्वास के लिए गिराए जाने के पांच साल बाद लोग अब अपना घर बेच सकते हैं। बता दें कि  पहले इमारत के निर्माण के बाद 10 साल तक इसके लिए इंतजार करना पड़ता था।

शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में अव्हाड ने कहा कि लोग अपना घर एसआरए की अनुमति से बेच सकते हैं। उन्हें इसके लिए इमारत के निर्माण के पूरा होने का इंतजार होने करने की जरूरत नहीं है।

इससे पहले लोग इमारत के पूरा होने के 10 साल बाद ही अपना मकान बेच सकते थे और अब वे एसआरए की अनुमति से पुनर्वास के लिए इमारत ढहाए जाने के पांच साल बाद ही ऐसा कर सकते हैं। 

मंत्री ने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली एक समिति ने यह निर्णय लिया, जिसे राकांपा प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मंजूरी मिल गई।