महाराष्ट्र

Published: Jun 10, 2021 10:44 AM IST

Thane Corona Updates महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटों में सामने आए 454 नए कोरोना मामले, 21 और लोगों की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में कोविड-19 (Covid-19) के 454 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,22,979 हो गई। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि, ये नए मामले बुधवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 21 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,570 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,12,638 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 2,207 है। 

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 10,989 नए मामले आए तथा 261 मरीजों की मौत हो गयी। पिछले 24 घंटे में 16,379 मरीज ठीक भी हुए। महाराष्ट्र में नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,63,880 और मृतक संख्या 1,01,833 हो गयी है।