ठाणे

Published: May 14, 2021 11:16 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में मिले 1, 697 नए केस, 59 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representative Image

ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) के ठाणे, नवी मुंबई महानगरपालिका के साथ केडीएमसी (KDMC) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) का आंकड़ा एक बार फिर 200 से 600 को पार कर गया। हालांकि जिले के अन्य क्षेत्रों में जैसे मीरा-भायंदर, उल्हासनगर, भिवंडी आदि महानगरपालिका और अंबरनाथ व बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अब कमी आ रही है। जो जिला वासियों के लिए राहत की बात मानी जा रही है।  शुक्रवार को अब तक एक दिन में 1,697  नए मरीज (New Patients) मिले है। वहीँ 59 मरीजों की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई। 

ऐसे में प्रतिदिन मिल रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है तो वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 497810 तक जा पहुंची है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 8370 हो गई है।  

केडीएमसी में मिले 558 नए मरीज

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका की सीमा में शुक्रवार को सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले है। यहाँ पर एकदिन 558 मरीज मिले, जबकि 20 मरीज की मौत हो गई। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 1644 और संक्रमितों का आंकड़ा 128930 तक पहुंच गया है। साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही हैं।