ठाणे

Published: Apr 19, 2022 08:58 PM IST

Bhiwandi Crimeभिवंडी में वाहन और घर चोरी के 11 मामलों का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी: भिवंडी शहर (Bhiwandi City) के अंतर्गत शांति नगर पुलिस स्टेशन के परिसर में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का सख्त आदेश भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने दिया था, जिसके तहत शांति नगर पुलिस टीम (Shanti Nagar police) ने वाहन (Vehicle) और घर चोरी के 11 मामलों का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर 12 लाख 88 हजार 150 रुपए का माल बरामद किया है।

शांति नगर पुलिस स्टेशन में आयोजित पत्रकार परिषद में भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने बताया कि शांति नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के मार्गदर्शन में जांच दल के पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र पाटील और उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर बिलाल अहमद सलीम अंसारी (32) को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ करने के बाद शांति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दो और अन्य पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दो अपराध सहित कुल चार चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने चोरों से जप्त किया सामान 

इसी तरह शांति नगर पुलिस कि उक्त टीम ने खबरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अशफाक अली असगर अंसारी (24) परवेज मोहम्मद नन्हे शाह (19) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने के बाद शांति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घर चोरी का एक मामला उजागर करते हुए 56 हजार 250 रुपए कीमत की घड़ी जप्त की। इसी तरह उक्त टीम ने अन्य जानकारी प्राप्त कर आरोपी खालिद अब्दुल कासिम खान (35) बबलू चिकना उर्फ फैयाज अहमद रियाज अहमद शेख (30) और पिंटू कुमार कमलेश केसरवानी (34) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ के बाद शांति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घर चोरी के 3 मामले और चोरी किए गए 10 कपड़े के थान की गांठ, कपड़े के ताके और यार्न के थैले सहित कुल 6 लाख 48 हजार 900 रुपए कीमत का माल जप्त कर तीन मामलों का पर्दाफाश किया। 

बोलेरो, पिकअप चोरी के तीन मामलों का खुलासा

इसी तरह शांति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जांच टीम के पुलिस उप निरीक्षक नीलेश जाधव और उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर शहनवाज उर्फ शाबी इफ्तिखार हुसैन (32) और आरिफ नूर मोहम्मद शेख (31) को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ के दौरान शांति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बोलेरो, पिकअप चोरी के तीन मामलों का पर्दाफाश करते हुए चोरी किए गए 3 बोलोरो, पिकअप सहित कुल 3 वाहन चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। 

कुल 12 लाख से अधिक का माल जप्त

इस तरह भिवंडी सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले पूर्व विभाग और शांति नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत, पुलिस निरीक्षक किरण कुमार कबाड़ी, पुलिस निरीक्षक विक्रम मोहिते, पुलिस निरीक्षक नीलेश बडाख ,पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र पाटील, नीलेश जाधव, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भोलासो सेलके, पुलिस सिपाही सुशील इथापे, तुषार वडे, रिजवान सैयद, प्रसाद काकड़, श्रीकांत पाटिल, किरण जाधव, किरण मोहिते, अमोल इंगले, रविंद्र पाटील और दीपक सानप की टीम ने कड़ी जांच के बाद शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत  घर चोरी, मोटरसाइकिल चोरी, बोलेरो पिकअप चोरी के कुल 11 मामलों का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 12 लाख 88 हजार 150 रुपए कीमत का माल जप्त करने में सफलता पाई है। जांच टीम के प्रमुख पुलिस उपनरीक्षक रविंद्र पाटील ने बताया कि गिरफ्तार कुल 8 आरोपियों में से 3 आरोपी को जमानत मिल गई है।