ठाणे

Published: May 06, 2022 08:10 PM IST

Fake Notes Businessकल्याण में नकली नोटों के कारोबार से जुड़े 3 आरोपी गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण : मुखबिर (Informer) की सूचना पर कल्याण की महात्मा फुले पुलिस (Mahatma Phule Police) ने कल्याण पश्चिम एसटी बस स्टैंड (ST Bus Stand) पर जाल बिछाकर नकली नोटों (Fake Notes) के कारोबार (Business) से जुड़े 3 आरोपियों (3 Accused) को गिरफ्तार किया है। कल्याण के एसीपी उमेश माने पाटिल (ACP Umesh Mane Patil) ने बताया कि महात्माफुले पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई अशोक होनमाने की देखरेख में पीआई प्रदीप पाटिल, एपीआई श्रीनिवास देशमुख, एपीआई दीपक सरोदे, एपीआई देवीदास ढोले, विजय भालेराव, संदीप भालेराव, शशिकांत निकाले, मनोहर चित्ते, संदीप भोईर, नवनाथ कांगरे, जितेंद्र चौधरी, काशीनाथ जाधव, सचिन भालेराव, सुचित ठीकेकर, सुचित मधाले, रविंद्र हासे, महेंद्र वरफ, दीपक भावसार, दत्तात्रय मोरे और भगवान भोईर की टीम ने रजनीश कुमार चौधरी, हर्षद नौशाद खान और अर्जुन राधेश्याम कुशवाहा को गिरफ्तार कर नकली नोटों सहित 95 हजार का माल बरामद किया है। 

एसीपी उमेश माने पाटिल के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में रजनीश चौधरी नालंदा बिहार का रहने वाला है। दूसरा आरोपी हर्षद खान पत्रीपुल और अर्जुन कुशवाहा कोलसेवाड़ी का निवासी बताया जा रहा है। सभी आरोपी कल्याण पूर्व कोलशेवाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में रहते है। फिलहाल महात्मा फुले पुलिस नकली नोटों के कारोबारी तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।