ठाणे

Published: Feb 23, 2022 08:42 PM IST

Bhiwandi Crimeमोबाइल चोरी कर गूगल पे से उड़ाए 35 हजार रुपये, 2 गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

भिवंडी : मोबाइल चोरी (Mobile Theft) कर बैंकों (Bank) में जमा पैसों की चोरी करने का नया ट्रेंड (New Trend) चोरों ने शुरू किया है। नारपोली पुलिस  स्टेशन अंर्तगत एक व्यक्ति के हुए मोबाइल फोन चोरी के उपरांत चोर ने गूगल पे (Google Pay)  द्वारा 35 हजार बैंक (Bank) से निकाल लिया। पुलिस ने शिकायत के उपरांत मोबाइल चोर (Mobile Thief) को नकदी सहित गिरफ्तार (Arrested) किया है।

मिली जानकारी के अनुसार अंबुज श्याम बहादुर सिंह ने अपना मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत पिछले 4 जनवरी को पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। मोबाइल चोरी होने के अचानक दूसरे दिन उनके बैंक खाता से 35 हजार रूपये गूगल पे पद्धति से अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिया। नारपोली पुलिस स्टेशन में उन्होंने इसकी भी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज तांत्रिक पद्धति से जांच करना शुरू किया। पुलिस ने समुचित तहकीकात के बाद शाहनवाज दाऊद अंसारी और तारिक अजगर अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गहन पूछताछ के दरमियान खुलासा हुआ कि दोनों ने पहले मोबाइल चोरी किया और उसके बाद मोबाइल सिम को दूसरे मोबाइल में डालकर चालू किया। इसी नबंर पर दोनों ने गुगल पे शुरू कर शिकायतकर्ता अंबुज श्याम बहादुर सिंह के बैंक खाता से 35 हजार रूपये निकाल लिया। पुलिस ने चोरों के पास से 2 मोबाइल फोन और  चोरी के पैसे सहित कुल 59 हजार रुपये  बरामद किया है।

नागरिक बरतें सावधानी

भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि मोबाइल फोन नंबर आपके नेट बैकिंग से जुड़ा हुआ है। साइबर क्राइम के अपराध बढ़ रहे हैं। ज्यादातर लोग अब मोबाइल फोन से ही पैसा पे करना पसंद कर रहे है। सुरक्षा बस अब मोबाइल को संभालकर रखने की आवश्यकता है। अगर आपका मोबाइल फोन चोरी होता है तो सबसे पहले संबंधित मोबाइल कंपनी से संपर्क कर मोबाइल फोन की सभी सेवा को तत्काल बंद कराऐ। मोबाइल फोन खो जाने अथवा चोरी होने पर फौरन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।