ठाणे

Published: Jun 15, 2021 11:18 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में मिले 436 कोरोना के नए केस, 25 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

ठाणे: पिछले 10 दिनों से कोरोना मरीजों (Corona Patients) संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन आकड़ा 500 के नीचे है जो राहत की बात है। मंगलवार को जिले में 436 नए मरीज (New Patients) पाए गए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई हैं। इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या सवा 5 लाख के ऊपर पहुंचते हुए कुल आंकड़ा 525973 हो गया है, वहीं अब तक करीब 10332 लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी हैं। 

कल्याण-डोंबिवली में सर्वाधिक और इसके बाद नवी मुंबई और ठाणे मनपा की सीमा में अधिक मरीज मिले है। हालांकि जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। 

केडीएमसी में मिले 144 नए मरीज

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 144 नए मरीज मिले है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 135022 हो गई है। साथ ही तीन की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 2559 तक पहुंच गया है।