ठाणे

Published: Mar 17, 2021 07:38 PM IST

Corona virusKDMC में मिले 593 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (Kalyan-Dombivali Municipal Corporation) क्षेत्र में कोरोना (Corona) ने कोहराम मचा रखा हैं। मरीजों (Patients) की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। मंगलवार को 593 नए  मरीज (New Patient) मिले हैं औऱ 1 मरीज की मौत (Death) हो गई हैं। जिसके बाद जहां अब तक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 68 हजार को पार करते हुए 68,141 तक पहुंच गई हैं।

वहीं अब तक 1,190 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। 63386 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं, जबकि 3565 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा हैं। पिछले 24 घंटो में 278 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं

बुधवार को मिले 593 नए कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व से 84  मरीज, कल्याण प. से 157 मरीज, डोंबिवली पूर्व से 206  मरीज, डोंबिवली प. 88 मरीज, मांडा टिटवाला से 45 मरीज और मोहना से 13 मरीजों का समावेश हैं।कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पिछले करीब 3 सप्ताह से जिले के अन्य शहरों से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से नागरिकों में डर बना हुआ हैं। मनपा प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई हैं, जिसके बाद मनपा प्रशासन ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए है, लेकिन फिर भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं।