ठाणे

Published: Jun 05, 2021 10:06 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में मिले 621 नए कोरोना के केस, 37 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo: PTI

ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में अब दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कम हो रहा है, जो जिला वासियों के लिए राहत की बात है। लेकिन मृतकों मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बहरहाल, जिले में शनिवार को सिर्फ 621  कोरोना के नए केस (New Cases) सामने आए है और पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब इस वैश्विक महामारी से कुल मृतकों की संख्या 9445 हो गई है तो वहीँ कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 21 हजार तक पहुँच गया है।  

ठाणे जिले में ठाणे महानगरपालिका की सीमा में शनिवार को 146 नए संक्रमित मरीज मिले है और एक दिन तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई। यहां पर अब तक इस महामारी से 1917 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 130879 हो गई है। 

KDMC में मिले सर्वाधिक 149 नए मरीज   

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में जहां शनिवार को सर्वाधिक 149 नए मरीज मिले हैं तो 20 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 133795 के साथ कुल मृतकों की संख्या 2113 हो गई है।