ठाणे

Published: Jun 03, 2021 11:07 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में मिले 675 नए केस, 38 की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Pic

ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) के मौत का ग्राफ कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे जिला प्रशासन के साथ ही जिला वासियों के लिए चिंता बढ़ गई है। हालांकि नए संक्रमित मरीजों की संख्या में जरूर कमी देखी जा रही है। जो राहत की बात मानी जा रही है। गुरुवार को जिले में कुल 38 कोरोना संक्रमितों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में इस वैश्विक महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 9370 तक पहुंच गई है। वहीँ 675 नए मरीज (New Patients) मिले है और अब तक इस महामारी के चपेट में 519682 लोग आ चुके है। 

ठाणे जिले के ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 131 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल मृतकों का आंकड़ा 1911 और संक्रमितों की संख्या 130607 तक पहुँच गई है। 

केडीएमली में मिले 211 नए मरीज

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में जहां पर 211 नए मरीज मिले है। वहीं 24 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 2071 और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 133507 तक पहुँच गया है।