corona
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम आने लगे हैं, जिससे राज्य सरकार राहत की सांस ले रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 307 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 25,617 लोग ठीक हो गए। इस बात की जानकारी गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 15,229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 57,91,413 हो गई है, जबकि 307 कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 97,394 हो गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 25,617 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद सभी को घर जाने के लिए अस्पताल से छुट्टी बढ़ गई है। राज्य में अब तक कुल 54,86,206 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट 94.73 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत दर्ज की गई। 

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 2,04,974 एक्टिव मरीज है जिसमें से 15,66,490 मरीज होम क्वारंटाइन और 7,055 मरीज संस्थात्मक क्वारंटाइन है।

    मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 961 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 897 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं यहां आज 27 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।