Maharashtra Corona Updates : Corona in Mumbai, 28 percent more in the first six days of September than in the previous month
File Photo : PTI

    Loading

    मुंबई. मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Corona Pandemic Second Wave) की रफ्तार कम हो गई है। यहां लगातार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है। आज मुंबई में 961 कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि 897 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। इसके अलावा यहां 27 मौतें दर्ज की गई है। इस बात की जानकारी गुरुवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) (BMC) ने दी।

    बीएमसी के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 961 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 897 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। जिले में आज रिकवरी रेट 95 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

    गुरुवार को नए कोरोना मरीजों के आंकड़े आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,08,968 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 6,75,193 हो गई है। इसके अलावा मुंबई में आज 27 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 14,965 हो गई है।

    बीएमसी के अनुसार मुंबई में फिलहाल 16,612 सक्रिय मामले हैं। यहां गुरुवार को 24,667 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक 63,44,645 नमूनों की जांच की गई है।

    धारावी में सामने आया कोरोना का नया मामला

    चार महीनों में पहली बार मुंबई की धारावी में कोरोना वायरस का गुरुवार को सिर्फ एक नया मामला सामने आया। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया झुग्गी-बस्ती इलाके में बुधवार को एक भी मामला सामने नहीं आया। अधिकारी ने बताया कि धारावी में कुल मामले 6,829 हो गए हैं, जिनमें से 6,451 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं तथा 19 का इलाज चल रहा है।

    धारावी अप्रैल के शुरु में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया था तथा आठ अप्रैल को 99 मामले आए थे। करीब ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती माना जाता है जिसकी आबादी साढ़े छह लाख से अधिक है।