ठाणे

Published: May 30, 2021 10:35 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में मिले 708 नए केस, 51 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representative Image

ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में अब दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कम हो रहा है, लेकिन डेथ रेट ?(Death Rate) अभी भी कम होता नजर नहीं आ रहा है। जिले में जहां कुल जांच के पीछे पॉजिटिविटी रेट 12.63 फीसदी है, तो वहीं प्रतिदिन मृतकों का डेथ रेट 1.79 फीसदी है। ऐसे मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है। बहरहाल, जिले में रविवार को 708 नए केस (New Cases) सामने आए है और पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब इस वैश्विक महामारी से कुल मृतकों की संख्या 9214  हो गई है, वहीँ कुल संक्रमितों की संख्या 515827 तक पहुँच गई है।  

 ठाणे जिले में ठाणे महानगरपालिका की सीमा में 144 नए मरीज मिले है और एक दिन 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई। यहां पर अब तक इस महामारी से 1897 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 128868 हो गई है। 

केडीएमसी में मिले 158 नए मरीज, 22 की मौत  

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में 158 नए मरीज मिले है तो सर्वाधिक 22 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 132918 के साथ कुल मृतकों की संख्या 1987 हो गई है।