ठाणे

Published: May 27, 2021 11:16 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में मिले 822 नए मामले, 52 की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Pic

ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों के मौत का ग्राफ कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे जिला प्रशासन के साथ ही जिला वासियों के चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि नए संक्रमित मरीजों की संख्या में जरूर कमी देखी जा रही है। गुरुवार को जिले में कुल 52 संक्रमितों लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में इस वैश्विक महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 9061 तक पहुँच गई है। वहीँ गुरुवार को 822 नए मरीज (New Patients) मिले है और अब तक इस महामारी के चपेट में 513548 लोग आ चुके हैं। 

ठाणे जिले के ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में गुरुवार को 154 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल मृतकों का आंकड़ा 1877 और संक्रमितों की संख्या 128437 तक पहुंच गई है।

KDMC में मिले 199 नए मरीज

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में जहाँ पर 199 कोरोना के नए केस सामने आए है। यहाँ पर 23 मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1921 और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 132419 तक पहुँच गया है।