ठाणे

Published: Oct 13, 2021 08:26 PM IST

Kalyanकल्याण में लोहे की रैंप गिरने से 9 घर हुए छतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण : कल्याण पश्चिम (Kalyan West) में बिरला कॉलेज (Birla College) के पास कोंकण कॉलोनी (Konkan Colony) के छत वाले कमरे में पास में ही निर्माणाधीन (Under Construction) एक 16 मंजिला इमारत (Storey Building) का लोहे का रैंप (Iron Ramp) 9 कमरों पर गिर गया।  गनीमत  यह रही कि इस हादसे में  किसी की जान नहीं गई।  घर के पतरे का छत के टूटने से 11 परिवारों घर उजड़ गया है।

गौरतलब है कि कल्याण  पश्चिम स्थित बिरला कॉलेज के पास कोंकण वसाहत चाल नंबर 33 के 9 कमरों पर निर्माणाधीन 16 मंजिला इमारत का लोहे का रैंप मंगलवार की शाम करीब 8 बजे तेज हवाओं के साथ आई तेज बारिश के कारण गिर गया।  इस घटना में करीब 9 कमरों की छतें टूट गईं लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

वंदना शिर्के, दीपक सुर्वे, वसंती कदम, डिंगबार चिंदरकर, संतोष सुर्वे, दिलीप कुमार चव्हाण, राजन्ना खरात, जयानंद वी कुदनार, राजू उपाध्याय के घर की छत का पतरा टूट गए हैं।  उसी क्षेत्र में एक आम का पेड़ गिरने से अभय धनवड़े और श्रीपाद कुलकर्णी के कमरे का पतरा भी टूट गए।  सौभाग्य से, दोनों ही मामलों में कोई हताहत नहीं हुआ।