ठाणे

Published: May 26, 2021 10:47 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में मिले कोरोना के 900 नए केस, 46 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Pic

ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में नए कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिक मरीज पाए गए है। बुधवार को 900 नए मरीज (New Patients) और 46 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई हैं। इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 12 हजार 567 हो गई है और पिछले 24 घन्टे में 46 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 9009 तक पहुंच गया हैं।  

ठाणे शहर परिसर में 183 नए मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 28 हजार 283 हो गई है। शहर में 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है और कुल मृतकों की संख्या 1870 तक पहुंच चुकी हैं। इसी तरह कल्याण-डोंबिवली की सीमा में सर्वाधिक 214 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गई है और पिछले 24 घन्टे में सर्वाधिक 22 लोगों की मौत यहां पर दर्ज की गई है। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 132220 और मृतकों की संख्या 1898 हो गई हैं।

नवी मुंबई में मिले 115 नए मरीज 

नवी मुंबई महानगरपालिका की सीमा में 115 नए मरीज पाए गए है और 4 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल मृतकों की संख्या 1573 और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 97591 तक पहुंच गया हैं।